ऋषिकेश,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
ज्ञात है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के कोरोना से शीघ्र ही स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष जल्दी ही कोरोना को मात दे कर, एक बार फिर उसी उत्साह व ऊर्जा के साथ हमारा मार्गदर्शन करेंगे।