मदर्स रेसिपी समरवाला शरबत के स्वाद के साथ करें बचपन की यादें ताजा

– बेवरेज कैटेगरी में पांच फ्लेवर लॉन्च हुए

देहरादून 17 अप्रैल, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। अपने विस्तृत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए भारत के विख्यात प्रमुख खाद्य ब्रांडों में से एक ब्रांड, मदर्स रेसिपी ने, आने वाले गर्मी के मौसम के लिए शरबत की एक नई प्रोडक्ट कैटगरी लॉन्च की है। गर्मियों में शरबत पीने की परंपरा हमेशा पुराने दिनों की याद दिलाती है। भारतीय घरों में, शरबत बनाना एक पारिवारिक प्रसंग है, जिसमें हर कोई योगदान देता है। शरबत बनाने के लिए पारंपरिक रेसिपीज़ और तकनीक अक्सर दादी माँ ही बताती हैं। गर्मी के मौसम में मेहमानों का स्वागत चाय की जगह शरबत से किया जाता है। चिलचिलाती गर्मी को मात देने के लिए और प्यास बुझाने के लिए शरबत दिया जाता है।

शरबत एक ताज़गी देने वाला पेय है लेकिन भारत में यह एक सांस्कृतिक प्रतीक भी है। यह मेहमानों की आवभगत में अपनेपन का एहसास देता है और परिवारों और समाज को एक साथ लाने की भारतीय परंपरा का एक आवश्यक भाग है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाते हुए भारत के प्रमुख खाद्य ब्रांडों में से एक मदर्स रेसिपी ने हाल ही में ‘समरवाला शरबत’ नामक अपनी नई प्रोडक्ट कैटगरी लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी की नई टैगलाइन है , ‘स्वाद जो दिलाए बचपन की याद’ ।

मदर्स रेसिपी शरबत ने ताज़गी देने वाले पांच नए फ्लेवर लॉन्च किए हैं-मैंगो पन्ना, रोज़ शरबत, जीरा मसाला, खस सिरप और लेमन जिंजर। रोज़ शरबत ,गुलाब सिरप और पानी से बना एक क्लासिक फ्लेवर और यह प्रायः अन्य शरबत फ्लेवर्स के लिए बेस के रूप में उपयोग किया जाता है। खस के अर्क से बना खस शरबत, एक सुगंधित और ठंडक लाने वाला पेय है। नींबू के रस और चीनी की चाशनी से बना नींबू शरबत एक खट्टा-मीठा और ताज़गी देने वाला पेय है। आम के गूदे और चीनी की चाशनी से बना मैंगो शरबत एक मीठा और फ्रूटी स्वाद वाला पेय है।

नए प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा करते हुए मदर्स रेसिपी की कार्यकारी निदेशक सुश्री संजना देसाई कहती हैं, “मदर्स रेसिपी में हम हमेशा उपभोक्ताओं को अपने उत्पाद की माध्यम से एक समृद्ध अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं। जब उपभोक्ताओं को नए उत्पादों, स्वाद और अनुभवों से परिचित कराने की बात आती है तो हम अपनी सीमाओं से बेहतर करने में विश्वास रखते हैं और हमारे ‘समरवाला शरबत’ के साथ हमारा यही लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *