देहरादून 17 जनवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। मसूरी उप जिला चिकित्सालय में व्याप्त लापरवाही-अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने सख्त एक्शन लेते हुए डीजी हैल्थ से जहां स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं CMS मसूरी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in