09 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। मतगणना से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तराखंड पहुँच गए है। कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर बघेल उत्तराखंड पहुंचे है।
वही देहरादून पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की रणनीति यही रही है कि धन, बल, अपने एजेंसियों के माध्यम से डराकर ये विधायकों को तोड़ने का काम पहले करते रहे हैं. वह स्थिति पैदा ना हो उसको हम लोग देखेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यहां के पार्टी नेताओं के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने जहां यह कहा कि उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी, वहीं यह भी कहा कि हाईकमान तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा।