देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। महानगर महिला से जुड़ी नेत्रियों ने आज महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन व पार्षद देविका रानी के नेतृत्व में बढती हुई महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस मौके पर कांग्रेस नेत्रियों के हाथों में थालिया भी थी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज देश के हालात खराब हो गए हैं। जब से BJP सत्ता में आई है रोजगार खत्म हो गया है, महिला सुरक्षा नही है, किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के चलते आज महिलाएं घर का खर्च चलाने असमर्थ हो गई है। इस मौके पर महिलाओं ने संकल्प लिया कि वह पूरी जी-जान से BJP सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने में तिर्वेंद्र सरकार नाकाम रही है कांग्रेस की सरकार आते ही उनका मालिकाना हक देने का काम करेंगे। इस अवसर पर अमृता कौशल मधु शर्मा, रीता रानी निर्मला शाकुन्तल अलका हेमराज राजीव सरीन,गीता सरीन, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, गोपीचन्द, दीपक विजेंद्र, हरज्ञान, वर्षा, शुभम, रवि, राजू, मोनू, आकाश, आदि मौजूद रहे।