देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देहरादून महानर के कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के द्रोणपुरी वार्ड 43 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में भाजपा सरकार के किसान विरोधी, बेरोजगार विरोधी एवं गरीब विरोधी फैसलों की निन्दा की गई तथा इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करते हुए किसान विरोधी बिलों के विरोध में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा की गई।
बैठक में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने सभी पदाधिकारियांे से पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार ब्लाक में नियमित बैठको के आयोजन करने तथा कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी ध्वज फहराने के भी सुझाव दिये। कार्यकर्ता बैठक में देहरादून शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों से जनता को हो रही परेशानियों पर चर्चा हुई। उपस्थित पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि स्मार्ट सिटी कार्य चलने से महानगर की समस्याएं और बढ़ती जा रही हैं। स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के चलते सीवर लाईन, पेयजल लाईन, सडकों व नालियों के निर्माण से आवागमन में जगह-जगह अवरोध उत्पन्न हो रहा है। सीवर लाईनों की खुदाई के कारण सीवर का गन्दा पानी सडकों पर फैल रहा है तथा कहीं कहीं लोगों के घरों में घुस रहा है। सड़कों की खुदाई के कारण धूल उडने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड रहा है। कई क्षेत्रों में खुदाई के कारण सीवर लाइनें व पानी की लाइनें टूट चुकी हैं जो जनता के लिए परेशानी का सबब बन रही है जिसके लिए शासन प्रशासन पर दबाव बनाने का भी निर्णय लिया गया।
ब्लाक अध्यक्ष मुकीम अहमद ने बैठक में उपस्थिति सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में अभी से जुट जाने का आह्रवान किया।
बैठक में वार्ड अध्यक्ष संदीप शर्मा, पंकज, सुनील, अरविन्द शर्मा, रोहित, नाजिम, अभय, राहू, सोनू, लक्की, राजीव, दीपक, संदीप आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।