गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित लाहौर क़िले में प्रथम सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा है कि यह असामाजिक तत्वों की हरकतें हैं जिससे समाज में तनाव उत्पन्न होता है l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि महाराजा रणजीत सिंह उन योद्धाओं में एक रहे हैं जिन्होंने अपने देश व समाज के लिए हमेशा अपना योगदान दियाl ऐसे महापुरुष की प्रतिमा को तोड़ना न केवल उस महापुरुष का अपमान है बल्कि देश का भी अपमान हैl श्री अग्रवाल ने कहा है की मूर्ति तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों को कठोर सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार का कृत्य ना करें l उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के कृत्य से समाज में तनाव उत्पन्न होता है l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रतिमा तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए उन्होंने कहा है कि जिन महापुरुषों ने देश समाज व धर्म के लिए कार्य किया उनका योगदान अनुकरणीय हैl
बता दें कि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वीडियो में आरोपी महाराज रणजीत सिंह के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रतिमा को तोड़ते हुए दिखायी दे रहे थे।