हल्द्वानी 31 अगस्त, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 01 सितम्बर (गुरूवार) को जनपद भम्रण आ रहे है।
उक्त जानकारी देते हुये वरिष्ठ निजी सचिव ने बताया कि (गुरूवार) प्रातः 11ः15 बजे मुख्यमंत्री श्री धामी राधास्वामी सत्संग मैदान खटीमा से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11ः30 बजे गौलापार हैलीपैड पहुंचकर 11ः45 बजे रानीबाग पुल का शुभारम्भ करेंगे तथा दोपहर 12ः05 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक कार्यक्रम स्थल अमृतपुर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। श्री धामी अपराह्न 1ः30 गौलापार हैलीपैड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।
**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉 www.newsuklive.in