मुख्यमंत्री राहत कोष में इन्होंने दी धनराशि

देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को कोविड- 19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद रूड़की द्वारा 21,00,000 (रुपये इक्कीस लाख मात्र) की सहयोग धनराशि ,श्री ओमप्रकाश अपर मुख्य सचिव/ अध्यक्ष उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद रूड़की के माध्यम से सौंपी गई। विभिन्न दानदाताओं द्वारा 9,03,824 (रुपये नौ लाख तीन हजार आठ सौ चैबीस मात्र ) की सहयोग राशि श्री बंशीधर भगत, मा0 प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से सौंपी गई।
इसके साथ ही अन्य महानुभवों श्री अरविन्द पयाल, प्रदेश महामंत्री, स्वजल कर्मचारी संघ (स्वजल संगठन) द्वारा 1,40,000 (रुपये एक लाख चालीस हजार मात्र), श्रीमती बसंती बिस्ट, लोक जागर गायिका, बी0-52, सेक्टर-02 डिफेन्स काॅलोनी, देहरादून द्वारा 1,00,000 (रुपये एक लाख मात्र), श्री मोहन सिंह चैहान, अध्यक्ष, क्षत्रिय चेतना मंच कल्याण संस्था, देहरादून द्वारा कुल 2,00,000(रुपये दो लाख मात्र), जिसमें 1,00,000 (रुपये एक लाख मात्र),  मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु तथा पीएम केयर हेतु 1,00,000 (रुपये एक लाख मात्र) की धनराशि शामिल है।
इसके साथ ही पांचवी गढ़वाल राईफल्स के सेवानिवृत्त सैनिकों द्वारा कुल 2,03,384 (रुपये दो लाख तीन हजार तीन सौ चैरासी मात्र) की धनराशि श्री जयपाल सिंह, सेवानिवृत्त सैनिक 1/112 झेवारेडी शिमला बाईपास रोड़ देहरादून के माध्यम से सौंपी गई, जिसमें 1,03,384(रुपये एक लाख तीन हजार तीन सौ चैरासी मात्र) मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु तथा पीएम केयर हेतु 1,00,000 (रुपये एक लाख मात्र) की धनराशि शामिल है। स्वामी विजयानन्द सरस्वती जी, स्वामी सत्य चैतन्य जी, स्वामी विश्व चैतन्य जी, लेफिटनेन्ट जनरल श्री अश्विनी कुमार जी, एडवोकेट आर0एस0राघव जी एवं श्री अरविन्द पाण्डेय जी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु विभिन्न उपकरणों का योगदान दिया, जिसमें (225)-पी0पी0किट, (175)-एन-95 मास्क, (750)- सेनेटाईजर, (4000)- मास्क शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *