– दून में जन औषधि केंद्र का किया निरीक्षण
– केंद्रीय मंत्री ने सीमांत वाइब्रेंट गांव मलारी में केंद्र की वाइब्रेंट विलेज योजना का ग्रामीणों व अधिकारियों से लिया फीडबैक
– जोशीमठ स्वास्थ्य केंद्र का नाम गौरा देवी के नाम पर रखा जाएगा- केंद्रीय मंत्री
देहरादून/मलारी 30 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। अपने दौरे के पहले दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को देहरादून स्थित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों व केंद्र से लभांवितों से बातचीत की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि नकली दवाएं बनाने वाली किसी भी कंपनी को बख्शा नहीं जाएगा। पूरे भारत में डीजीसीआई द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है और ऐसी फार्मा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आम लोगों को सस्ती और सर्व सुलभ दवा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि दवा के अभाव में किसी की मृत्यु ना हो, इसी उद्देश्य को लेकर जन औषधि केंद्र खोलने की योजना को लाया गया है।
उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र में सस्ती दवाई मिलने से आम लोगों को राहत और सुविधा मिल रही है और जन औषधि केंद्र पर लोगों का भरोसा भी बढ़ा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जन औषधि केंद्र पर मिल रही दवा से लोगों की जरूरत के साथ उनकी आर्थिक बचत भी हो रही है।
उन्होंने बताया कि देशभर में साढ़े नौ हजार से अधिक जन औषधि केंद्र राजधानी से लेकर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर संचालित हो रहे हैं। लगभग 20 लाख लोग जन औषधि केंद्र जा रहे हैं। मांडविया ने कहा कि एक कैंसर की दवा बाजार में 800 सौ रुपये में मिलती है जबकि वही दवा जन औषधि केंद्र पर 137 रुपये में उपलब्ध है। दूसरी दवा सीटा गिल्बटिन 400 रुपये में बाजार में मिलती है जबकि औषधि केंद्र पर 60 रुपये में मिलती है।
*उत्तराखण्ड को चारधाम यात्रा में हरसंभव मदद मिलेगी*
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय चार धाम यात्रा में हर संभव मदद कर्रेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पूरी कोशिश रहेगी कि चार धाम यात्रा करने आए किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की हेल्थ सम्बन्धी दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर तैनात चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता देने की भी योजना है।
मलारी रवानगी से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री से जीटीसी हैलीपेड पर मुलाकात भी की। मलारी पहुँचने पर जहां केंद्रीय मंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, केंद्रीय मंत्री द्वारा ग्रामीणों से बात भी की गई।
*शुक्रवार को दून में स्वास्थ्य योजनाओं का शिलान्यास*
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया मुख्यमंत्री धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवा सदन में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह दून मेडिकल कॉलेज के नए भवन में 500 बेड क्षमता के अस्पताल सहित रूद्रप्रयाग, नैनीताल और श्रीनगर के 50-50 बेड व एक-एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे।
************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in