नेत्र जांच शिविर में 200 मरीजों ने कराई आँखों की जांच

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। दून सिख वेलफेयर सोसायटी के 40वे नेत्र जांच शिविर के पहले दिन 200 मरीजों ने अपनी आँखों की जाँच करायी। जाँच के दौरान सभी मरीजों को दवाइयाँ, चश्में निशुल्क वितरित गये।

मरीजों की आगे जाँच हेतु श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल बुलाया गया है जहाँ उनका निःशुल्क इलाज होगा। जांच के दौरान 36 मरीजों को मोतिया बिन्द ऑपरेशन योग्य पाये गये जिनमें 17 को आज ऑपरेशन हेतु भेजा गया बाकी कल भेजे जायेगे। कल भी प्रातः 9.00 बजे से 1.00 बजे तक शिविर लगेगा जिसमें आंखों की जाँच होगी। शिविर का शुभारंभ सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला जी द्वारा सबके भले के लिए अरदास की गयीआंखों जाँच श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल के नेत्र विभाग की टीम ने की। शिविर में सोसाइटी के अध्यक्ष श्री वी के गुप्ता, सचिव सरदार जी एस मदान, मीडिया प्रभारी सरदार ए एस भाटिया, जी एस जस्सल, अर्जुन दास भारद्वाज, के सी शर्मा, जी एस डंग, डी एस वालिया, के के अरोड़ा, जसबीर सिंह, वी के वोहरा, ए एस ओबरॉय आदि सदस्य उपस्थित थे।

**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉  www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *