देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। विश्व आप्टोमैट्री दिवस के अवसर पर सीआईएमएस एंड आर कॉलेज कुंआवाला देहरादून में ऑप्टोमेट्री विभाग की ओर से बियानड द लेंस 1.0 विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय आप्टोमैट्री सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड डॉ. सुनीता टम्टा एवं ड्रग कंट्रोलर उत्तराखंड ताजबर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सेमिनार के प्रारंभ में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और लोगों के आंखों की देखभाल में आप्टोमैट्रिस्ट्स के योगदान के लिए उन्हें आप्टोमैट्री दिवस की बधाई दी। वहीं आप्टोमैट्री विभाग की विभागाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक सहायक प्रोफेसर नगमा नजराना एवं कार्यक्रम सह संयोजक हर्ष प्रताप ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड डॉ. सुनीता टम्टा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी आप्टोमैट्रिस्ट्स को ऑप्टोमेट्री दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह दिन आँखों की देखभाल में आप्टोमैट्रिस्ट्स (Optometrists) की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने और नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को आँखों की देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक करना, नेत्र चिकित्सा सेवाओं को अधिक सुलभ बनाना। आप्टोमैट्रिस्ट्स के योगदान को सम्मानित करना है।
वहीं ड्रग्स कंट्रोलर उत्तराखंड ताजबर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को आप्टोमैट्री दिवस की बधाई दी, उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें हमारी आंखों की देखभाल के प्रेरित करता है। हमें अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ना सिर्फ मादक पदार्थों के सेवन से बचना है बल्कि खाने-पीने की चीजों में हे रही मिलावट के जहर से भी बचना है।
सेमिनार में स्वामी रामा हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट देहरादून की उप प्रधानाचार्य एवं नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष रेनू धस्माना, नई दिल्ली एम्स के वैज्ञानिक डॉ. संजय मिश्रा, सिल्वरलाइन प्रयोगशाला और प्योरकॉन के तकनीकी निदेशक गगन साहनी, शंकरा कॉलेज ऑफ ऑप्टोमेट्री, शंकरा आई हॉस्पिटल लुधियाना के विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद नूरूज जमान, दृष्टि आई क्लीनिक मेरठ एवं नई दिल्ली के प्रबंध निदेशक तौसीफ खान, कार्ल जाइस इंडिया बैंगलोर प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रशिक्षक गोपाल वर्श्रेय, निर्मल आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के विभागाध्यक्ष शशि शेखर सिंह, सुशीला तिवारी अस्पताल एवं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के सीनियर आप्टोमेट्रिस्ट डॉ. महेश चन्द्र ने नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, नेत्र चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाना, आप्टोमैट्रिस्ट्स के योगदान, समाज में नेत्र स्वास्थ्य को प्राथमिकता जैसे विषयों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रकाश डाला।
वहीं लो विजन केन्द्र एनआईईपीवीडी देहरादून की विशेष शिक्षक (दृष्टिबाधित) इंदु चौधरी, क्यूरसी के सह-संस्थापक और सीईओ ऑप्टोम पुनीत एवं प्रोफेशनल सर्विसेज बॉश एंड लॉम्ब के सहायक प्रबंधक गौरव पांडे ने छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डॉयरेक्टर संजय जोशी, अकादमिक निदेशक डॉ. एस. बी. जोशी, कार्यक्रम संयोजक नगमा नजराना कार्यक्रम सह संयोजक हर्ष प्रताप, शिक्षक डॉ. रंजीत कुमार सिंह, डॉ. दीपिका विश्वास, पंकज सजवाण, सुनील बिष्ट, चंद्रिका भट्ट,अंजना गुसांई सहित 250 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।