गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। दून महिला शक्ति ट्रस्ट के द्वारा डॉ० ताराचंद गुप्ता के सहयोग से शिव मंदिर , लोहार वाला, सिरमौर मार्ग, राजेन्द्र नगर में 5वां निःशुल्क होम्योपैथिक कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प के माध्यम से वहां निवास करने वाले लोगों के अलावा अन्य क्षेत्रो के निवासियों को बेहद लाभ मिला। इस कैंप को उपरोक्त स्थान पर सुचारू रूप से लगाये जाने में श्रीमती रमा छेत्री का पूर्णतः सहयोग मिला। इस तरह के कैंप के आयोजन से स्थानीय जनता को अत्यधिक उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां व सहायता मिली तथा उनके द्वारा पुनः एक और कैम्प आयोजित किए जाने का अनुरोध किया गया, साथ ही सभी के द्वारा टीम के सदस्यों को आभार भी व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री देव सुमन मण्डल के मंडल महामंत्री राकेश जोशी का विशेष सहयोग मिला इसके अलावा ट्रस्टी तसनीमा कौसर जी , अध्यक्ष श्रीमती जसलीन कौर जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनिता भट्ट , सचिव श्रीमती ईशा गुरुंग, होस्ट गुरिशा कौर आई टी इंचार्ज श्रीमती प्रियंका परासर, क्रोशिया इंचार्ज श्रीमती रेशमा कुरेशी , एडवोकेट व सदस्य श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता, सदस्य श्रीमती किरन पाल सदस्य श्रीमती चंदा सिंह सदस्य श्रीमती सपना चौधरी की गरिमा मयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपनी बेहतरीन कोशिश के माध्यम से इस कैंप को सफल बनाया।