रचनात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़े NSUI : धस्माना
देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले आगामी छात्र संघ चुनाव के बारे में आज NSUI नेताओ ने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की ।
श्री धस्माना ने एन एस यू आई पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन को छात्र सिंहः चुनाव छात्रों युवाओं व विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालय में शैक्षणिक मुद्दों पर लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति को रचनात्मक मुद्दों पर केन्द्रित कर अगर चुनाव लड़ा जाएगा तो सफलता अवश्य मिलेगी । श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरह एन एस यू आई भी एक धर्मनिरपेक्ष व समावेशी रचनात्मक ता पर विश्वास करने वाला छात्र संगठन है और उसका सबसे बड़ा उद्देश्य विश्वविद्यालयो व महाविद्यालयो तथा शैक्षिक संस्थाओ में शैक्षणिक वातावरण बनाना है ।
इस अवसर पर एन एस यू आई के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड प्रभारी निखिल काम्बले ने कहा कि इस वर्ष छात्र संघ चुनावो में एन एस यू आई डी ऐ वी महाविद्यालय समेत सभी परिसरों में संगठित रूप से चुनाव मे उतर रही है और प्रभावी तरीके से हहटर मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे ।
एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि एन एस यू आई प्रदेश भर में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये मुस्तेद है । उन्होंने राज्य सरकार पर चुनाव प्रवाहित करने का आरोप लगाया । बैठक में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा, त्रिलोक सिंह सजवाण, महेश जोशी, सौरभ ममगाई, राजेश शर्मा, विकास नेगी, रवि, साहिल, आकाश, सोनी बिष्ट, कविता माही, अनुज दत्त शर्मा आदि उपस्थित थे।