देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भाजपा सरकार को छात्र विरोधी करार देते हुए NSUI जिलाध्यक्ष सौरभ मंमगाई ने आगामी 27 अगस्त को शिक्षको की कमी से जूझ रहे महाविद्यालयों में कालेज बंदी की चेतावनी दी है।
NSUI जिला अध्यक्ष सौरभ मंमगाई ने एक बयान जारी करते हुये कहा कि NSUI पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में शिक्षको की कमी को दूर करनें के लिये उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया था, जिस पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि महाविद्यालयों में शिक्षकों व संसाधनों की कमी को शीघ्र दूर कर दिया जाएगा। श्री मंमगाई ने रोष जताते हुए कहा कि नूतन सत्र 2019 शुरू होनें के बाद भी उनके द्वारा दिये गये आश्वासनों को पूरा नहीं किया गया है, जिस कारण छात्रों का भविष्य अधर में है। उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा आश्वासन दिये जाने के बावजूद कार्यवाही न होने से साफ पता चलता है कि राज्य की भाजपा सरकार छात्र विरोधी है तथा छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यशैली के विरोध में आगामी 27 अगस्त को जिले के जिन महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है उन महाविद्यालयों में काॅलेज बंदी की जायेगी। इसके बाद भी राज्य की भाजपा सरकार द्वारा शिक्षकों व संसाधनों की कमी को पूरा नही करती है, तो NSUI सचिवालय का घेराव करने को विवश होगी।