देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तरांचल आईटी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत से मुलाकात कर लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन ट्रेडिंग कम्पनियों को व्यापार की अनुमति नहीं देने की मांग की है।
एसोसियशन के पूर्व महामंत्री हरीश नारंग ने आज भाजपा अध्यक्ष श्री भगत से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने 20 अप्रैल से लॉक डाउन में ढील के दौरान बहुराष्ट्रीय ई – कॉमर्स कम्पनियों अमेज़न, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अलीबाबा आदि को व्यापार की अनुमति देने की घोषणा की है। यदि इन कंपनियों को अनुमति प्रदान की जाती है तो स्थानीय व्यापारियों के हित प्रभावित होंगे। लॉक डाउन के कारण पहले ही व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंच चुका है। स्थानीय व्यापारियों ने लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के साथ – साथ शासन व सरकार का हर संभव सहयोग किया है। इसके विपरित विदेशी ई- कॉमर्स कम्पनियों ने इस आपदा की घड़ी में सरकार को किसी प्रकार की सहायता करना उचित नहीं समझा। यही नहीं, ऑनलाइन कंपनियों के डिलीवरी बॉय के माध्यम से कोरोना वायरस के फैलने की आशंका भी बनी रहेगी। इस दौरान एसोसियेशन से जुड़े शेखर वर्मा भी मौजूद थे।