नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात की ओर उनको अपना इस्तीफा सौंपा। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के मुताबिक सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है।