भाजपा अध्यक्ष, गृहमंत्री व अन्य स्टार प्रचारको का भी कार्यक्रम तय
देहरादून। प्रधानमंत्री एक बार फिर उत्तराखंड का दौरा करने जा रहा है। इस बार उनका कार्यक्रम देहरादून में होगा, जहां उनके द्वारा चुनावी सभा को सम्बोधित किया जाएगा। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष, केन्द्रीय गृहमंत्री सहित अन्य स्टार प्रचारको के कार्यक्रम भी तय हो गये है।
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 05 अप्रैल को देहरादून और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 03 अप्रैल को उत्तरकाशी व 08 अप्रैल को हल्द्वानी में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 01 अप्रैल को उत्तराखण्ड में 04 विषाल रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन ने बताया कि प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी 05 अप्रैल को देहरादून आ रहे है और उस दिन वे दोपहर 1200 बजे परेड मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर भाजपा राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 03 अप्रैल को उत्तरकाशी और 08 अप्रैल को हल्द्वानी में विशाल जनसभाएं करेंगे।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का 01 अप्रैल का उत्तराखण्ड दौरा तय हुआ है, इस दिन वे 04 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैें। राजनाथ सिंह इस दिन पिथौरागढ़ (1100 बजे), गोपेश्वर (1200 बजे), कोटद्वार (0130 बजे), और झबरेड़ा में (0300 बजे) विषाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के 03 अप्रैल को कार्यक्रम निर्धारित हुये हैं। जिनके अनुसार वे सहसपुर (1130 बजे), धर्मपुर (0100 बजे) व भगवानपुर (0500 बजे) विशाल जनसभाओं में अपने विचार रखेंगे। डाॅ. भसीन ने बताया कि अन्य कई स्टार प्रचारक भी उत्तराखण्ड आने वाले हैं जिनके कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।