देहरादून। बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने अपने खून से लिखा पत्र प्रधानमंत्री को भेजकर नियुक्ति की गुहार लगाई है। साथ ही प्रशिक्षितों ने नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को बीपीएड प्रशिक्षितों ने परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को भेजा। पत्र में प्रशिक्षितों ने अपने भविष्य का हवाला देते हुए नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 2008 से करीब 25 हजार बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षितों द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है। अब तक कई मर्तबा मंत्री से लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई, लेकिन आश्वासनों के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इसके चलते उन्हें प्रधानंमत्री को खून से लिख पत्र भेजने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में देरी से तमाम प्रशिक्षित निर्धारत न्यूनतम आयु को पार करने वाले है और जल्द नियुक्ति न मिलने से उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने सरकार से प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति वर्षवार वरिष्ठता के आधार पर करने, शासकीय व अशासकीय इंटर कालेजों में व्यायाम विषय में प्रवक्ताओं के पद सृजित कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। साथ ही कक्षा छह से 12वीं तक शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य करने की वकालत की। इस मौके पर हरेंद्र खत्री, अर्जुन लिंगवाल, अब्बल सिंह, आलोक नैथानी समेत अनेक प्रशिक्षित मौजूद थे।