देहरादून। भाजपा के ‘‘मैं भी चौकीदार’ अभियान को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंस करेंगे। प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में जिन 500 स्थानों पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करने वाले हैं, उनमें देहरादून भी शामिल है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इस क्रम में 31 मार्च से पूर्व भी प्रदेश में इसी विषय पर कुछ अन्य कार्यक्रम भी होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता अनिल गोयल को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। ओमवीर राघव को टिहरी लोकसभा, दीप्ति रावत को गढ़वाल लोकसभा, शोभाराम प्रजापति को हरिद्वार लोकसभा, सुरेश कोली को नैनीताल और ललित लटवाल को अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. भसीन ने बताया कि देहरादून में इस कार्यक्रम के लिए सभी प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। इसी तरह अन्य लोकसभा क्षेत्रों में प्रमुख नेता भी इससे जु़ड़ेंगे।