PM के ख़िलाफ़ अब तंत्रमंत्र पर उतरी कांग्रेस : BJP

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पराजित करने के सारे हथकंडे असफल हो जाने के बाद कांग्रेस अब उनके ख़िलाफ़ तंत्र मंत्र पर उतर आई है।
भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री रावत का यह कहना कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर कालसर्प योग है और वे महिला से चुनाव हार जाएँगें इस बात का ख़ुद ही ख़ुलासा कर रहा  है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री को हर तरफ़ से घेरने के षड्यंत्रों में असफल हो जाने के बाद अब प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ तंत्रमंत्र का सहारा ले रही है ।
डॉ भसीन ने कहा कि श्री रावत के बयान से साफ़ है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री पर कौन सा योग चल रहा है और किस बात से उन्हें नुक़सान हो सकता है इस बात को लेकर कोई जाल बुन रही है । श्री रावत ने तो यहाँ तक कह दिया कि श्री मोदी चुनाव में महिला से पराजित हो जाएँगे। श्री रावत ने इससे आगे बढ़ते हुए यह भी कह डाला कि श्री मोदी ईश्वर से प्रार्थना करें कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव न लड़ें।
डॉ भसीन ने कहा कि कांग्रेस की यह हरकत उसकी गहरी निराशा सत्ता पाने की छटपटाहट और गिरी हुई सोच का प्रतीक है । इससे कांग्रेस नेताओं में मोदी जी को लेकर बैठा ख़ौफ़ साफ़ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ कांग्रेस व दूसरे विपक्षी दल चाहे कोई भी प्रपंच कर लेंA लेकिन जनता जनार्दन का आशीर्वाद मोदी जी के साथ है। वे सत्य की राह पर चल रहे हैं और ईश्वर सत्य की विजय चाहता है।
डॉ भसीन ने हरीश रावत द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के बारे में दिए गए बयान की भी भर्त्सना करते हुए कहा कि श्री रावत को लोकसभा चुनाव में पराजय का आभास हो गया है और वे इस निराशा में अनर्गल बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा ने उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व उनकी सरकार के विकास कार्यों देश की सुरक्षा व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम व उनकी सरकार के कामों पर वोट माँगे। श्री त्रिवेंद्र ने पूरे राज्य का दौरा किया]  जबकि हरीश रावत जो हरिद्वार छोड़ कर नैनीताल पहुँच गए और फिर वहीं फँस गये। डॉ भसीन ने कहा कि भाजपा लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड की पाँचों सीटें जीतेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *