PM मोदी के नेतृत्व में देश ने प्राप्त की विकास की नई ऊंचाईयां: जाजू

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के चार वर्ष देश के विकास व पूरे विश्व में भारत के मान सम्मान की दृष्टि से महान उपलब्धियों के वर्ष हैं। इन चार वर्षों की उपलबियों व योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए 26 मई से 11 जून तक पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिनमें समाज के सभी वगरें तक उपलब्धियों व विभिन्न विकास योजनाओं का ब्यौरा पहुंचाया जायेगा। श्याम जाजू ने यह बात आज यहाँ भाजपा पदािकारियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में अपने सम्बोधन में कही । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई ऊऊंचाईयां प्राप्त की है। लेकिन विपक्ष ने अपनी पूरी ताकत मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार में लगा दी है। भाजपा इस दुष्प्रचार का उत्तर सकारात्मक तरीके से देगी और इसी क्रम में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री (संगठन ) संजय कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आयोजित देश व्यापी कार्यक्रमों के क्रम में 27 मई से 11 जून तक उत्तराखंड में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगें। इसी कड़ी में 27 मई को देहरादून में सव्रे चौक के निकट आर डी टी सभागार में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इसमें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे । उन्होंने कहा कि आज सारा विपक्ष एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार के खिलाफ देश में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि इन नेताओं के काले कारनामें खुल रहे हैं और उन्हें कानून के शिकंजे में फंसने का डर सता रहा है। कई विपक्षी नेता तो अभी भी जमानतों पर हैं। बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने किया। बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट, प्रदेश मंत्री राजेन्द्र अंथवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी ड़ॉ देवेंद्र भसीन, नीति शोध विभाग अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सह मीडिया प्रभारी बलजीत सोनी, महानगर उपाध्यक्ष सीता राम भट्ट, महानगर महामंत्री राजेन्द्र ढिल्लों, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *