PM मोदी के नेतृत्व में 9 सालों में हुआ देश का चहुंमुखी विकास: मनवीर चौहान

देहरादून 17 जून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। भाजपा ने राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत शनिवार को पुरोला विधानसभा के लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक, किट वितरित किए गए।

लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि आज देश का यह स्वर्णिम युग चल रहा है। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एक और जहां देश विभिन्न क्षेत्रों में विश्व कृतिमान स्थापित कर रहा है वहीं मोदी के नेतृत्व में 9 सालों में देश का चहुंमुखी विकास हुुआ है। मोदी सरकार गाँव ग़रीब किसानों को समर्पित रहीी। मोदी सरकार में हर वर्ग का विकास हुुआ है और इन नौ वर्षों में हर क्षेत्र एवं हर वर्ग का विकास हुुआ है । वही प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार प्रधानमंत्री मोदी के दिये मंत्रा ना खाऊँगा ना खाने दूँगा के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए कृतसंकल्पित है ।

नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 9 वर्षों को पूरा किया है जिसमे अनेकों कई जनहितैशी लाभकारी योजनाएं आम जनमानस को समर्पित हैं।

ज़िलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियों विस्तार से गिनाते हुए का कहा की देश आज आजादी के अमृत महोत्सव को माना रहा है और प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 देश को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है । आज भारत विश्व की पाँचवी आर्थिक शक्ति के रूप स्थापित हुई है । मोदी के नेतृत्व में देश ने सामाजिक आर्थिक एवं संस्कृतिक विकास में नई ऊँचाइयों को छुवा है । राणा ने कहा की चाहे वह राम मंदिर बनना हो या चाहे 370 का हटाना हो ये सब मोदी जैसे सक्षम नेतृत्व में ही संभव हो सका है । इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार के कामों का जिक्र करते हुए कहा, सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लोकहित निर्णय लिए जा रहे हैं । वे कठोरतम धर्मांतरण कानून एवं युवाओं को सही पृष्ठभूमि मिल सके इसके लिए सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं।

कार्यक्रम में श्री जगत चौहान ने आहवाहन करते हुए कहा, अब हमे मिलकर 2024 के चुनाव में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले से अधिक मत प्रतिशत के साथ कमल खिलाना है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ब्लाक प्रमुख मोरी वचन पवार ने स्वागत एवं संचालन जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने किया।

इस अवसर पर जगत सिंह चौहान बलदेव रावत जयचंद्र रावत, उपेंद्र असवाल, जगमोहन पवार, संदीप असवाल, ईश्वर पवार दर्शन रावत, रघुवीर पवार, कमला राणा, रामप्यारी रतूड़ी, अमिता परमार, प्रवीण शर्मा, ललित राणा, सरोज बाला महिला, मोर्चा अध्यक्ष मदन नेगी, ओम प्रकाश नौटियाल, जगबीर जयारा, जगमोहन रावत, प्रताप चौहान, कुलदीप चौहान, सुखदेव राणा, चमन रावत, हेमराज रावत, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *