रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में शिवसेना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया। दोपहर 12 बजे शिवसेना कार्यकर्ता बिंदाल पुल चकराता रोड पर एकत्रित हुए और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ अर्धनग्न प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना के पूर्व अध्यक्ष शामेद्र मल्ल ने कहा कि आज एक बार फिर रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई इससे आम आदमी पूरी तरह टूट गया है परन्तु केंद्र सरकार मौन है और चंद पूंजी पतियों के हाथ का खिलौना बनी हुई है शिवसेना सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि आज मध्यमवर्गीय एवं निम्न वर्गीय परिवार केंद्र की जानकारी सरकार के कारण टूट गए हैं परंतु केंद्र सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है शिवसेना महासचिव हर्ष सिंघल ने केंद्र सरकार से जल्दी बढ़ी कीमतें वापस लेने को कहा इस अवसर पर रोहित बेदी, विकास मल्होत्रा, जशन चन्दोक,धोलास गांव के प्रधान सुरेश चंद्र, फरीद खान वासू परविन्दा,अभम मल्ल, रोहित गर्ग, विकास सिंह,रुपम वोहरा, ऋषभ मागो,मोनू त्रिपाठी, अरविंद ठाकुर, आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *