राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम: ऋतु खंडूरी

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। नेहरू युवा केन्द्र संगठन , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस विषय – भारतीय संविधान के 75 वर्ष को उत्तराखंड विधानसभा परिसर देहरादून में किया गया जिसमें जिला स्तर के युवा संसद से चयनित नोडल जिले हरिद्वार, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, टिहरी, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, उधमसिंह नगर, नैनीताल, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून , रुद्रप्रयाग से 78 प्रतिभागियों ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। कार्यक्रम में तीन विजेता प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया जो संसद दिल्ली में उत्तराखंड का नेतृत्व करेंगे।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में समाजसेवी, सीआईएमएस ग्रुप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित जोशी, प्रोफेसर हर्ष डोभाल, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल , मुकेश हटवाल समीक्षा अधिकारी प्रतिनिधि माननीय अध्यक्ष विधान सभा उत्तराखंड, एवं अमन शुक्ला जूरी सदस्य के रूप में रहे। वही कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पॉली द्वारा की गई।

कार्यक्रम का समापन मंत्री युवा कल्याण एवं खेल विभाग रेखा आर्य द्वारा जूरी सदस्यों के साथ मिलकर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार देकर समानित किया। कार्यक्रम में तृतिया स्थान ईशा कोठारी जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वितीय पुरस्कार अवधेश नौटियाल जनपद उत्तरकाशी, प्रथम पुरस्कार समिष्ठा भट्ट जनपद हरिद्वार प्राप्त किया गया। तीनों विजेता प्रतिभागी 1 अप्रैल एवं 2 अप्रैल को भारतीय संसद नई दिल्ली मैं उत्तराखंड राज्य का नेतृत्व करेंगे।

मंत्री रेखा आर्या द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर शुभकामनाएं दी गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने कहा कि युवाओं के हाथों में देश का भविष्य है। वही समाजसेवी एडवोकेट ललित जोशी द्वारा सभी प्रतिभागियों से सजग इंडिया द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जुड़ने का आह्वान किया तथा सुपर 300 मिशन एजुकेशन में माध्यम से सभी प्रतिभागियों को आर्थिक रूप से कमजोर योग्य छात्र छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंह राज्य निदेशक नेहरू अगेन संगठन , सुनैना रावत राज्य एनएसएस अधिकारी ,अविनाश कुमार सिंह जिला युवा अधिकारी देहरादून ,राहुल डबराल जिला युवा अधिकारी रुद्रप्रयाग ,धर्म सिंह रावत ,अरविंद राणा, सुभाष, सुमन , विजय , युवराज , भैरवी सहित 85 लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *