नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नया नोट जारी कर दिया है। हालांकि इस नये नोट के आने के बाद भी पहले से ही बाजार में मौजूद 500 रुपए के नोट मान्य रहेंगे। आपको बता दें कि आरबीआई की ओर से नोटबंदी के बाद 500 रुपए और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे।
नए नोट में क्या होगा खास:
जानकारी के मुताबिक आरबीआई की ओर से जारी होने वाले 500 रुपए के नए नोट में इनसेट लेटर A शामिल होगा। यह इनसेट लेटर A दोनों नंबर पैनल पर होगा। साथ ही इसपर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पेटल के हस्ताक्षर भी होंगे। इस नए नोट पर ईयर ऑफ प्रिंटिंग 2017 होगा। हालांकि इस नए नोट का डिजाइन 8 नंवबर को नोटबंदी के बाद महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी किए 500 रुपये के नोट के जैसा ही होगा।