देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए न्याय धर्म सभा द्वारा भी अपनी राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी कवायद के तहत रविवार को न केवल रूद्र्रपुर में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया, अपितु पार्टी के आला नेताओं ने बैठक का आयोजन कर चुनाव को लेकर आगामी रणनीति भी बनायी। साथ ही घोषणा पत्र के रूप में पार्टी की कार्ययोजना से भी अवगत कराया गया।
रविवार को न्याय धर्म सभा द्वारा रूद्रपुर के शास्त्रीनगर, वार्ड-12 में आयोजित समारोह में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन रूद्रपुर के वरिष्ठ व्यापारी संतलाल अरोड़ा एवं बिगवाड़ा स्थित गुरूद्वारे के ग्रंथी उपकार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। बाद मंे उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के मद््देनजर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र रावत, मीडिया प्रभारी सुशील राणा के अलावा लाल बहादुर यादव, संजय श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार, प्रमोद शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र रावत नने कहा कि न्याय धर्म सभा पार्टी देश में महालोकतंत्र एवं जनता को विद्या, जीविका, सुविधा, संरक्षण इत्यादि चार न्यायशील जनाधिकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध एवं संकल्पबद्ध है। रूद्र्रपुर में नवउद्घाटित पार्टी कार्यालय लक्ष्य की प्राप्ति में भविष्य में अपनी महती भूूमिका निभाएगा।