‘साइलेंट’ साहा ने बिखेरा जलवा, इस तरह से फैन्स को किया क्रेजी

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा एक बार फिर चर्चा में है। भारत के आज के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक रिद्धिमान में हमेशा धोनी की परछाई देखने को मिलती है। उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में एक अलग जगह बनाई और चोटों से जूझने के बावजूद रिद्धिमान ने हार नहीं मानी और सभी बाधाओं को पार करके आईपीएल की अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे टीम को प्वाइंट टेबल पर नंबर वन की स्थिति में पहुंचाने में मदद मिली है। अपने शांत व्यवहार और शानदार शॉट खेलने की क्षमता के साथ, वह विश्वसनीय खिलाड़ी साबित हुए हैं, जिन्हें हर टीम अपने पाले में रखना चाहेगी।

गुजरात ने बैंगलोर को हराया

बता दें कि आईपीएल 2022 के 43वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 170 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने एकबार फिर गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने आखिर में 40 गेंदों पर 79 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। तेवतिया 25 गेंदों पर 43 रन और मिलर 24 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके बाद रिद्धिमान साहा ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर लिखा कि खुद जीत हमसे इतनी बार मिलने का रास्ता खोजती है! यह टीम के प्रयास से ही संभव है।

चाहे खेल का मैदान हो या बाहर, साहा के इन संघर्ष के लिए उनके प्रशंसक जमकर समर्थन कर रहे हैं। सोशल मीडिया ऐप कू पर साहा के समर्थन में उनके फैन्स जमकर पोस्ट कर रहे हैं।

अनामिका नाम की यूजर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि साहो रे साहा – आप इसके द्वारा जी रहे हैं।

सचिन राय नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि साहा, शमी और शुभमन – जब गुजरात में ये तीन एस हैं, – सफलता नहीं शरमा सकती है। सफलता के पास ये सभी S’s हैं

आयुषी भारद्वाज नाम की यूजर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर रिद्धिमान साहा के लिए लिखा कि आपने एक बार फिर साबित कर दिया है “जब कठिन हो जाता है, तो कठिन हो जाता है”

वहीं, विवेक सिंह नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि साहा, पीटा गया, धक्का दिया गया और ब्लैकमेल किया गया … फिर भी आप खेल के लिए अपने प्यार के साथ खड़े रहे और अपने सभी आलोचकों को चुप करा दिया।

**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉       www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *