देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सल्ट विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी/ प्रदेश महामंन्त्री सुरेश भट्ट ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ कर चुनावी रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया गया।
रविवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में सल्ट विधानसभा चुनाव के प्रबन्धन को लेकर चुनाव संचालन समिति के गठन पर गहनता से विचार किया गया। बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद नैनीताल श्री अजय भट्ट, अल्मोड़ा सांसद श्री अजय टम्टा, प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत व प्रदेश महामंन्त्री श्री कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।