सत्ता में आने पर चार वायदों पर प्रमुखता से होगा काम : राहुल गांधी

05 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून/हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में यदि पार्टी सत्ता में आई तो प्रदेशवासियों से किये गए चार वायदों को प्रमुखता से निभाएगी। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा तथा कहा कि वे प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि 21वीं सदी के राजा हैं।

हरिद्वार में आयोजित वर्चुअल रैली के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश की जनता से चारधाम चार काम के तहत चार वायदे किए तथा कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इस दिशा में प्रमुखता से कमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से प्रदेश में सरकार बनने पर स्वास्थ्य सेवाओं को द्वार-द्वार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, जिसके तहत आपके दरवाजे तक न केवल दवाई, अपितु डॉक्टर व एंबुलेंस तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर चार पहिए वाली एंबुलेंस नहीं पहुंच पाएगी, वहां मोटरसाइकिल एंबुलेंस को लगाया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने यहाँ तक कहा कि मोटरसाइकिल भी नहीं पहुंच पाने की सूरत में, ड्रोन के माध्यम से दवाएं पहुंचाने का वायदा कांग्रेस द्वारा पूरा किया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि हम भाजपा की तरह दो करोड़ तो नहीं बोलेंगे, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर हम चार लाख युवाओं को रोजगार देने का काम जरूर करेंगे। इसी तरह प्रदेश में पांच सौ से अधिक रसोई गैस सिलेंडर के दाम नहीं पहुंचने देंगे। उन्होंने चौथा वायदा करते हुए कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड के अलावा जहां भी बन रही है, हम वहां न्याय योजना लागू करेंगे।  इसके तहत पांच लाख परिवारों को 40 हजार रुपए साल के डायरेक्ट बैंक खाते में दिया जाएगा।

PM मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी दो, एक अमीरों का और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं, लेकिन हम किसी भी सूरत में दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वायदा करती है, वह निभाती है। हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब के किसानों की कर्ज माफ करने का जो वायदा किया था, वह किया भी। वर्चुअल रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी सीधे हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगाजी का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *