देहरादून। एसजीआरआर पीजी कालेज में आठ सितम्बर को छात्र संघ चुनाव होगा। बुधवार को प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई व मुख्य चुनाव अधिकारी मेजर प्रदीप सिंह ने छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। निर्धारित कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (छात्रा आरक्षित), महासचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व विविद्यालय प्रतिनिधि के लिए नामांकन पत्रों की विक्री 31 अगस्त को होगी, जबकि नामांकन चार सितम्बर को होगा। पांच सितम्बर को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। आठ सितम्बर को छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए मतदान होगा। साथ ही मतदान के तुरन्त बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।