SGRR विश्वविद्यालय ने विभिन्न कोर्सेज की फीस में की कटौती

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)।  श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन द्वारा छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए संस्थान द्वारा संचालित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यलाय प्रबन्धन ने इस वर्ष विभिन्न कोर्सेज की फीस में कटौती करने का निर्णय लिया है। विभिन्न कोर्सज़ की फीस में कटौती के बाद छात्र-छात्राओं को पिछले वर्ष की तुलना में इस साल करीब 50 हज़ार रुपये से दो लाख चालीस हज़ार रुपये तक कम फीस देनी होगी। कम फीस का लाभ उत्तराखण्ड सहित पूरे देश के छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
शनिवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय पथरी बाग कैंपस के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने कहा कि श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन एवम् श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने बड़ा कदम उठाते हुए उत्तराखण्ड एवम् देश के अन्य प्रान्तों के बच्चों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कई महत्वपूर्णं कोर्सेज की फीस में छात्र-छात्राओं को बेहद कम फीस अदा करनी होगी जैसे एमबीए व बीबीए के शुल्क में गत वर्ष की तुलना में इस साल एक लाख बीस हज़ार रुपये की कटौती की गई है। लगभग इतनी ही कटौनी एमसीए व बीसीए के कोर्सेज की फीस में भी की गई है। बीएससी एग्रीकल्चर व होर्टीकल्चर में लगभग डेढ़ लाख एवम् फार्मा कोर्सेज में दो लाख चालीस हज़ार रुपये की कटोती की गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने कहा कि एसजीआरआर प्रबन्धन के पास काफी समय से यह सुझाव आ रहे थे कि आर्थिक तंगी के कारण कई गरीब व जरूरतमंद छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए छात्र-छात्राओं के लिए फीस में कुछ रियायत की जाए। इसी कड़ी में उच्च शिक्षा की फीस में यह कटौती की गई है। उत्तराखण्ड एवम् देश के अन्य प्रान्तों के छात्र-छात्राओं को हायर एजुकेशन में प्रबन्धन, एग्रीकल्चर, फार्मा, एजुकेशन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एण्ड इंफोरमेशन टेक्नोलाॅजी, ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशियल साइंसेज़ जैसे 45 कोर्सेज में कम फीस से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि एसजीआरआर विश्वविद्यालय प्रबन्धन इस वर्ष से कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट), उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रोकने, पहाड़ों में कृषि एवम् फलोत्पादन को प्रोत्साहित करने, स्वरोजगार के नए अवसर पैदा करने का भी कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने इस वर्ष से मेधावी छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा, एसएसबी, एनडीए, सीडीएस, ओटीए, विधि परीक्षाओं सहित सरकारी नौकरी की तैयारी करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है।
उपरोक्त फीस में भारी छूट के अलावा छात्राओं, सैनिक परिवारों व एसजीआरआर स्कूलों से 12वीं पासपाउट व अति गरीब परिवार के बच्चों को सामान्य छूट के अलावा अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। यदि एसजीआरआर विश्वविद्यालय में किसी कोर्स को करने के लिए भाई-बहन एक साथ प्रवेश लेते हैं तो बहन को ट्यूशन फी में 25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। पिछले साल की तुलना में इस साल छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्सेज में पूरे कोर्स के लिए 50 हज़ार रुपये से लेकर दो लाख चालीस हज़ार रुपये तक कम फीस अदा करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *