देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं उत्तराखण्ड की सर्वश्रेष्ठ मशरूम उत्पादन कम्पनी हेंजन इन्टरनेशनल के बीच आज एक एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये। इस एम0ओ0यू0 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड मेें मशरूम के उत्पादों को बढ़ावा दिया जायेगा एवं साथ ही छात्र-छात्राओं को मशरूम उद्योग की बारीकियों को जानने-समझने का स्वर्णिम अवसर भी प्राप्त होगा।
इस अवसर पर एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने जानकारी दी कि उनके विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राएं एवं आम जनमानस मशरूम उत्पादन से जुड़कर स्व-रोजगार प्राप्त कर सकें। इससे उत्तराखण्ड प्रदेश का विकास होगा एवं प्रदेशवासियोें को रोजगार के नये विकल्प उपलब्ध हो सकेंगे।
हेंजन इन्टरनेशनल की निर्देशिका हिरेषा वर्मा ने कहा कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ जुड़कर उनकी कम्पनी ने मशरूम के प्रति प्रदेशवासियों को जागरूक करने व उससे लाभ दिलवाने का संकल्प लिया है।
एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय के कृषि विभाग की डीन डाॅ0 मनीषा सिंह ने इस एम0ओ0यू0 के होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं छात्र-छात्राओं के लिए उत्साहजनक अवसर बताया वहीं कृषि विभाग के मशरूम समन्वयक डाॅं0 दीपक सोम ने जानकारी दी कि पिछले काफी समय से विश्वविद्यालय में मशरूम उत्पादन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं व आमजनों को इसका विशेषज्ञ प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय व हेंजन इन्टरनेशनल के बीच एम0ओ0यू0 होने का मुख्य श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅं0 पी0 पी0 ध्यानी, हेंजन इन्टरनेशनल की निर्देशिका हिरेषा वर्मा, विश्वविद्यालय के कृषि विभाग की डीन डाॅ0 मनीषा सिंह, मशरूम समन्वयक डाॅं0 दीपक सोम व सृष्टि गुलाटी को जाता है।