सचिन अनुग्रह मिस्टर फ्रेशर व कलुंग, ट्वींकल, आस्था व बसुंधरा के सिर मिस फ्रेशर का ताज
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। SGRR College of Nursing के सीनियर्स ने जूनियर्स का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ जोरदार स्वागत किया। नर्सिंग डे की पूर्व संध्या पर लैंप लाइटिंग की गई व ओथ टेकिंग सेरेमनी हुई। हर वर्ष फलोरेंस नाइटेंगेल की याद में दुनिया भर में नर्सिंग डे मनाया जाता है। नर्सिंक छात्र-छाात्राएं लैंप लाइटिंग कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं व नर्सिंक प्रोफेशन के प्रति शपथ लेते हैं। बीएससी नर्सिंग के सचिन कुमार, जीएनएम फस्र्ट इयर के अनुग्रह जोज़फ को मिस्टर फ्रेशर व बीएससी नर्सिंग फसर्ट इयर की कलुंग इन्द्रेश, जीएनएम फस्र्ट इयर की ट्वींकल, एएनएम की मिस आस्था व एमएससी नर्सिंग की मिस बसुंधरा को मिस फ्रेशर चुना गया।
शनिवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ रविन्द्र थपलियाल, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी, स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक डाॅ ए0एस0 शंकर, एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार मेहता, महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय, काॅलेज आफ नर्सिंग की प्राचार्य जी0 रामालक्ष्मी ने संयुक्त रूप से किया। महानिदेशक डाॅ रविन्द्र थपलियाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग का अहम योगदान है। उन्होंने नर्सिंग प्रोफेशन शुरू करने जा रहे नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का मागदर्शन करते हुए कहा िकी वे अपनी भूमिका को समझें व समाज सेवा के क्षेत्र में अपने लक्ष्य निर्धारित करें।
कुलपति डाॅ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि आपने नर्सिंग जैसे सेवा क्षेत्र को अपना कर्मक्षेत्र चुना है। नर्सिंग प्रोफेशन को आज भी बेहद आदर व सम्मान के साथ देखा जाता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। नर्सिंग डे सेलिब्रेशन के अवसर पर एमएससी सेकेण्ड एयर के छात्राओं ने स्किट प्ले प्रस्तुत किया। डाॅ सतीश ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी सेकेण्ड इयर की सागरिका अव्वल रहीं। बीएससी सेकेण्ड इयर के नैगसेल दूसरे व सैमुअल तीसरे स्थान पर रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रैंप वाॅक के साथ नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं ने सीनियर्स को परिचय दिया। सीनियर्स ने जुनियर साथियों को उपहार देकर हौंसलाफजाई की बीएससी फस्र्ट इयर की साक्षिका व साक्षी गैरौला को वर्ष भर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का ओवरआॅल चैम्पियन चुना गया। बीएससी सेंकेण्ड इयर से मानसी व अर्चना ओवरआल अव्वल रहीं। बीएससी थर्ड इयर अंजली मेहरा व सिमरन को ओवरआल बैस्ट परफाॅरमर चुना गया। जीएनएम फस्र्ट इयर से गुरप्रीत एण्ड कमाक्षी को ओवरआल परफाॅरमर चुना गया जबकि एएनएम फस्र्ट इयर से ज्योति एण्ड किरन व एमएससी फस्र्ट इयर से शिवानी व दीक्षा को ओवरआल परफाॅरमर चुना गया।
जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राआंे ने लागी बडुली हो, लागी बडुली हो हो गीत पर उत्तराखण्ड के प्रवासी रैबासियों को याद किया। एएनएम फस्र्ट इयर की छात्राओं ने तू चीज बडी है मस्त मस्त गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने बाॅलीवुड, पंजाबी, गढ़वाली, भोजपुरी गीतों से समा बांधे रखा। एक के बाद एक हाई वाल्टेज़ म्यूजिक की धुनों पर छात्र-छात्राओं ने जमकरी प्रस्तुतियां दीं। गीत संगीत का दौर देर शाम तक जारी रहा। इस अवसर पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय काॅलेज आॅफ नर्सिंग के छात्र-छात्राएं व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।