देहरादून। बाल आयोग की सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता सीमा डोरा की जेठानी मंजू डोरा ने उन पर संपत्ति में जबरन हिस्सा मांगने का आरोप लगाया है। अपने आरोपों को लेकर मंजू डोरा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को शिकायत दी है। मंजू का आरोप है कि अपने पद का फायदा उठाते हुए सीमा डोरा उन पर दबाव बनाने के लिए उसके पति और देवर पर झूठा मुकदमा तक दर्ज करा चुकी है, जबकि उनके ससुर बीएल डोरा ने पहले ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ वसीयत कर दी थी। बसंत विहार की आकाशदीप कॉलोनी में रहने वाली मंजू डोरा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार उनकी देवरानी सीमा डोरा उनके पति और देवर से पैतृक सम्पत्ति पर जबरन हिस्सा मांग रही है, जबकि उनके ससुर बीएल डोरा कई वर्ष पहले अपनी वसीयत के जरिए सम्पत्ति को अपनी पत्नी लक्ष्मी डोरा, मंजू के पति श्याम कुमार डोरा, देवर गुलशन डोरा, दिलबाग डोरा व सुधीर डोरा के नाम कर चुके हैं। ससुर बीएल डोरा ने सीमा डोरा के पति मनोज डोरा और जेठ तिलक राज डोरा को उनके गलत आचरण और हरकतों के कारण सम्पत्ति में कोई हिस्सा नहीं दिया था। मंजू डोरा का आरोप है कि सीमा डोरा बाल आयोग की सदस्य बनने के बाद से ही उनसे संपत्ति में जबरन हिस्सा मांग रही है। दबाव बनाने के लिए उनके पति और देवरों के खिलाफ झूठी शिकायतें कर रही हैं। मंजू ने सीमा डोरा से अपनी जान का खतरा भी बताया है। पुलिस कप्तान को सौंपी शिकायत में मंजू डोरा ने सीमा डोरा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मंजू डोरा का कहना है कि यदि सीमा डोरा को ससुर बीएल डोरा की वसीयत में किसी प्रकार का संदेह है तो वे न्यायालय जाकर वसीयत को चैलेंज कर सकती हैं।