देहरादून 16 जनवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। प्रदेश में नर्सेज संवर्ग को और मजबूत करने के लिहाज से 824 पदों पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों का चयन प्रक्रिया पूरी करते हुए चयन आयोग ने परिणाम घोषित कर दिया है।
आपको बता दें कि लंबे समय से नर्सेज के पद प्रदेश भर में रिक्त चल रहे थे जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार की पहल के बाद चयन बोर्ड ने भी कार्य में तेजी दिखाई और परिणाम को घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल महिला स्वास्थ्य कर्मियों को न केवल अस्पतालों में सेवा देने का मौका मिल पाएगा, अपितु प्रदेश में नर्सेज संवर्ग को भी मजबूती मिलेगी।
************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in