तहसील दिवस: प्राप्त 6 शिकायतों में से 2 का निस्तारण, शेष प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

टिहरी 17 जनवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। 
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में आज तहसील टिहरी में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में 06 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों पर समयसीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से कार्यवाही कर निस्तारित करने के निर्देश दिये गए। तहसील दिवस मंे दर्ज शिकायतें/अनुरोध पत्र जल जीवन मिशन के तहत पानी कनेक्शन दिये जाने, आवास दिलाये जाने, सर्दी के चलते कम्बल दिये जानेे, छत मरम्मत करने, बच्चों के पालन-पोषण हेतु सरकारी योजना से जोड़ने तथा छाती मोला मोटर मार्ग निर्माण से ग्राम सभा छाती के क्षतिग्रस्त सार्वजनिक रास्तों को ठीक न किये जाने से संबंधित रही।
इस मौके पर कमला देवी, टिन शैड नं. 212 पिपली बौराड़ी द्वारा सर्दी से बचाव हेतु कम्बल दिये जाने तथा छत मरम्मत करवाने का अनुरोध किया गया, इस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा छत मरम्मत हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका टिहरी को निर्देशित किया गया, जबकि एसडीएम टिहरी द्वारा मौके पर ही संबंधित को दो कम्बल दिये गये। रेखा सजवाण ग्राम कोट पट्टी मनियार द्वारा पति की मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते बच्चों के पालन-पोषण हेतु सरकारी योजना से जोड़ने का अनुरोध किया गया, जिस पर संबंधित को तत्काल विधाव पेंशन से आच्छादित करने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। साक्षी बहुगुणा ग्राम साबली चम्बा द्वारा हर घर जल हर घर नल के तहत पानी का कनेक्शन दिये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान टिहरी को आवश्यक कार्यवाही कर एक सप्ताह मंे रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। गोपाल सिंह रावत रावत ग्राम छाती पोस्ट नकोट द्वारा छाती मोला मोटर मार्ग निर्माण से ग्राम सभा छाती के क्षतिग्रस्त सार्वजनिक रास्तों को ठीक न किये जाने की शिकायत की गई, इस पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग चम्बा को एक सप्ताह के अन्दर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। दिनेश कुमार ग्राम जौल चम्बा द्वारा आवास दिये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर पीडी डीआरडीए को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
तहसील दिवस में ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि जीत राम भट्ट, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, एसडीएम अपूर्वा सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, एसीएमओ एल.डी.सेमवाल, सीएओ अभिलाषा भट्ट, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीईओ बेसिक वी.के.ढौंडियाल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चन्द, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान टिहरी सतीश नौटियाल, ईओ नगरपालिका एम.एल. शाह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं फरियादी मौजूद रहे।

************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *