उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव के लिए न्यायधर्मसभा का घोषणापत्र जारी

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। न्याय धर्मसभा राजनैतिक पार्टी द्वारा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 हेतु न्याय प्रस्तावों के प्रतिपादक व संस्थापक अरविंद अंकुर द्वारा न्यायशील चुनावी घोषणापत्र का विमोचन देहरादून प्रेसक्लब में किया गया ।
अंकुर जी ने कहा न्याय धर्मसभा का मुख्य उद्देश्य जनता को  आर्थिक न्याय,सांस्कारिक न्याय,व्यावहारिक न्याय,आध्यात्मिक न्याय एवं राजनैतिक न्याय प्रदान करना है। सत्ता में आते ही न्यायधर्मसभा द्वारा सर्वप्रथम महालोकतंत्र लागू करने का प्रयास किया जायेगा। इसके लागू होते ही जनता को शासन संबंधी मामलों में मताधिकार एवं प्रशासन सम्बन्धी मामलो में निषेधाधिकार प्राप्त हो जायेंगे। अंकुर जी ने कहा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, प्रतिपरिवार जीविका(रोजगार), प्रत्येक ग्रामपंचायत को बिजली,पानी,सड़क,इंटरनेट आदि की सुविधाएं तथा प्रत्येक संवर्ग संरक्षण प्रदान करना ही न्याय धर्मसभा का मुख्य उद्धेश्य है ।
चुनावी घोषणापत्र के मुख्यविन्दु इस प्रकार हैं-
(1) जनता द्वारा नेता ,मंत्री,जज को मतदान द्वारा नियुक्त/बर्खास्त करने की महालोकतांत्रिक व्यवस्था
(2) जनता द्वारा नियम,नीति,निर्णय को मतदान द्वारा पारित/खारिज करने की महालोकतांत्रिक व्यवस्था
(3) जनहित के विरुद्ध होने पर किसी भी राज्यकर्मी के निलंबन हेतु जनता को वीटो पावर।
(4) बच्चों को 25 वर्ष की आयुतक निःशुल्क सम्पूर्ण शिक्षण प्रशिक्षण ।
(5) किसानों को निःशुल्क 5 एकड़ तक कृषिभूमि एवं जुताई, सिचाई की निःशुल्क सेवा ।
(6) प्रतिपरिवार एक रोजगार की एक अनिवार्य नीति द्वारा आर्थिक न्याय की प्रतिष्ठा ।
(7) प्रत्येक घर को एक सर्वउपयोगी सीमा तक बिजली,पानी,इंटरनेट,आदि निःशुल्क ।
(8) ऑनलाइन चुनाव पद्धति द्वारा हजारों करोङो रुपये की बचत ।
(9) डिजिटल करेंसी सिस्टम लागू होने पर भृष्टाचार,आतंकवाद, नकली मुद्रा,टैक्सचोरी आदि की समाप्ति ।
(10) ऑनलाइन डिजिटल पद्धति द्वारा जनगणना की सरलता,शुद्धता व पारदर्शिता ।
(11) सरकारी कर्मचारियों को सभी पदों पर राजकोष द्वारा औषत मध्यम स्तरीय सीमा के भीतर समान वेतन ।
(12) त्रिकोणीयता द्वारा श्रमिकवर्ग के स्वामित्व की प्रतिष्ठा एवं नौकरी, गुलामी,दासता से मुक्ति ।
इस अवसर पर नरेंद्र रावत (प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड), सुशील राणा (मीडिया प्रभारी उत्तराखंड), प्रीति डिमरी (स्टेट एडमिन उत्तराखंड), संदेश शर्मा    (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), चंद्रसेन शर्मा (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी), शीला राय (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), सतीश तिवारी, लाल बहादुर यादव, रूपेश कुमार, विजय भट्ट, संतोष, माधुरी गुप्ता, बिहारीलाल स्वामी, कविता भट्ट, ईश्वरदत्त भट्ट, सतीश भट्ट, सुषमा भट्ट, रविंद्र कुमार, विनय, श्यामबीर, रणधीर, सत्यम गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *