गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 27 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में पदभार गृहण करेंगे।
नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल 27 जुलाई, 2021 को नई दिल्ली से प्रातः 10ः30 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। इसके उपरान्त गणेश गोदियाल काफिले के साथ डोईवाला, जोगीवाला, रिस्पिना होते हुए कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचेंगे जहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि के उपरान्त काफिले के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में पहुंचकर 12.30 बजे विधिवत रूप से पदभार गृहण करेंगे। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने दी।