देहरादून 15 मई, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी वरिंदर सिंह गोयल एवं सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया के भव्य स्वागत को लेकर उत्तराखंड आप पदाधिकारियों ने आज बैठक की। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी अपने दौरे के दौरान आगामी संगठन की रणनीतियों पर विचार मंथन करेंगे।
आज आप कार्यालय देहरादून में पार्टी पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में प्रभारी व सह प्रभारी के *भव्य स्वागत समारोह को* सफल बनाने के लिए आवश्यक रणनीति बनायी गयी। प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रदेश प्रभारी अपने निजी वाहन से मोहंड से होते हुए आशा रोड़ी चैक पोस्ट पहुंचेंगे वहां सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता उनका स्वागत करते हुए सहारनपुर रोड से होते हुए प्रिंस चौक से प्रकाश बिहार ले नंबर 3 प्रदेश कार्यालय में पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे वही *उत्तराखंड की संस्कृति के* साथ उनका *महिलाओं द्वारा स्वागत* किया जाएगा। कार्यक्रम में तमाम प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागण पार्टी के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन शामिल होंगे। तत्पश्चात प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी प्रेस को संबोधित भी करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन मीडिया प्रभारी रविंदर आनंद, सुधा पटवाल, विपिन खन्ना, सुरेश सैनी अशोक सेमवाल, सीपी सिंह सुदेश कुमार बीसी कांडपाल सीमा कश्यप विपिन नेगी, राजवीर शर्मा संध्या चौटाला आदि मौजूद रहे।
************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in