उत्तराखंड बोर्ड की शेष बची परीक्षाओं की डेट शीट जारी

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की शेष बची परीक्षाओं की डेट शीट जारी हो गई है। आगामी 20 से 23 जून के बीच उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न होंगी। शेष परीक्षाओं को लेकर शिक्षा सचिव की तरफ से आदेश जारी कर दिये गए हैं।

आदेश के मुताबिक इन दिनों में 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं बोर्ड पूरी करवायेगा। 15 से 19 जून तक स्कूलों में सैनिटाइज का काम पूरा किया जायेगा। 12 जून से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश भी दिये गये है। सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी किए आदेश में साफ किया गया है कि दृष्टिहीन और मस्तिष्क स्तंभ से पीड़ित शारीरिक रूप से विकलांग के लिए डेढ़ घंटे का प्रश्न 2 घंटे और 2 घंटे का प्रश्न 2 घंटे 40 मिनट का होगा। 3 घंटे का प्रश्न उन्हें 4 घंटे में पूरा करना होगा। वही साफ तौर पर निर्देश दे दिए गए हैं कि अध्यापकों सहयोगी स्टाफ व परीक्षार्थियों को मास पहनना जरूरी होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था अनिवार्य होगी और परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *