Garhwalkavikas.com, देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 के तहत मंगलवार को साय 4 बजे तक 2 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किये, जबकि पिछले दस दिनों के दौरान 22 हजार से अधिक तीर्थ यात्री चारधाम के दर्शन कर चुके है।
तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 28 सितंबर शायं 4 बजे तक।
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 675
(2) श्री केदारनाथ धाम – 602
(3) श्री गंगोत्री धाम- 417
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 400 ( दिन 12 बजे तक निर्धारित संख्या के अनुसार )
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 2094
——————————-
18 सितंबर से 28 सितंबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की
संख्या- 22844 (बाईस हजार आठ सौ चवालीस)
• श्री हेमकुंड साहिब जी /
श्री लोकपाल तीर्थ आज पहुंचे श्रद्धालु – 510
चारधाम हेतु 15 अक्टूबर तक के लिए जारी ई- पास 69619( उनसत्तर हजार छ: सौ उन्नीस)