उत्तराखंड चारधाम यात्रा update

Garhwalkavikas.com, देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021

 

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या

दिनांक 16 अक्टूबर

शायंकाल 4 बजे तक

 

 

(1) श्री बदरीनाथ धाम -4008

(2) श्री केदारनाथ धाम –

14890 ( हेली यात्री सहित)

(3) श्री गंगोत्री धाम- 530

(4) श्री यमुनोत्री धाम- 1174

कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 20602

 

• दिनांक 1-15अक्टूबर को हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 10911

 

18 सितंबर 2021 से 16 अक्टूबर 2021 तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 155984( एक लाख पचपन हजार नौ सौ चौरासी )

 

•आवश्यक सूचना

चारधाम यात्रा हेतुअब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।

देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

 

• देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि यात्रा वर्ष 2021

उत्तराखंड के चारो धामों के कपाट बंद होने की तिथियां निम्नवत घोषित हुई हैं

 

(1)श्री बदरीनाथ -20 नवंबर

(2) श्री केदारनाथ – 6 नवंबर

(3) यमुनोत्री -6 नवंबर

(4)श्री गंगोत्री -5 नवंबर

 

पंच केदार

 

•श्री मद्महेश्वर जी 22 नवंबर

•श्री मद्महेश्वर मेला 25 नवंबर

•श्री तुंगनाथ जी 30 अक्टूबर

• श्री रूद्रनाथ जी-17अक्टूबर

 

श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।

• उत्तराखंड चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में निशुल्क कोविड जांच केंद्र स्थापित किया गया है साथ ही विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *