गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड सरकार से इस्तीफा दे दिया है, जबकि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी विधायकी से इस्तीफा देने की सूचना है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड सरकार से इस्तीफा (मौखिक) दे दिया है। बताया जाता है कि आज कैबिनेट की मीटिंग के दौरान हीं सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोटद्वार में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को लटका रही है। इसके बाद वह मौखिक रूप से मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए सचिवालय से निकल गये।
इधर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी विधायकी से इस्तीफा देने की सूचना है। विधायक काऊ को मंत्री हरक सिंह रावत के करीबी माने जाते है।