11 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून।माना जाता है कि पिता की सबसे प्यारी बेटी होती है और एक बेटी के लिए पिता उसके आदर्श या हीरो होते हैं। कोई उसके पिता को कुछ कह दे तो वह उससे लड़ने में भी गुरेज नहीं करती है। उसी परिदृश्य में उत्तराखंड की दो बेटियां अनुपमा रावत और रितु खंडूड़ी ने अपने पिता की हार का बदला विधान सभा चुनाव 2022 में अपने पिता के प्रतिद्वंदी को हराकर ले लिया।