25 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। कोविड-19 के संबंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के संबंध में उत्तराखंड के मुख्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुखबीर सिंह सन्धु ने नया आदेश जारी है।
मुख्य सचिव डॉ. संधू द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी आदेश में प्राविधानित आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधीन प्रतिबंधों को समाप्त किया जाता है। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि कोविड-19 (covid 19) के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश दिनांक 23 मार्च 2022 एवं समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड गाइडलाइन (covid 19) का अनुपालन किया जाएगा।