देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में पुनः 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लाॅकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबरों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरी तरह से असत्य और भ्रामक बताया हैं। उन्होंने सरकार के ऐसा किसी भी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिए जाने की बात कहने के साथ ही पुलिस को इस गलत खबर को प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार एक फिर फिर पूर्ण लॉक डाउन करने जा रही है। ये लॉक डाउन 16 से 31 जुलाई तक रहेगा। इन खबरों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने साफ किया कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।