देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना काल में Uttarakhand Police दोहरी भूमिका निभा रही है। एक कोरोनावीर के रूप में दूसरा समाजसेवा के रूप में। उत्तरकाशी में तैनात महिला SI मनीषा नेगी ने भी समाजसेवा की एक ऐसी ही मिसाल पेश की है। उन्होंने रक्तदान कर एक प्रसव पीड़िता की जान बचाई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उत्तरकाशी में एक गर्भवती महिला को O नेगेटिव रक्त की जरूरत थी क्योंकि उनका हीमोग्लोबिन का स्तर काफी कम था। ऐसे में प्रसव कराने में मां और बच्चे दोनों की जान को काफी खतरा था। मगर उत्तरकाशी कोतवाली की बाजार चौकी इंचार्ज SI मनीषा नेगी ऐसे मुश्किल समय में गर्भवती और उसके बच्चे के लिए वरदान बनकर सामने आई और रक्तदान कर महिला के साथ-साथ उसके नवजात शिशु को भी जीवनदान प्रदान किया।