गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार आने के साथ ही सरकार की और से रियायत देने की कवायद भी जारी है। इसी कड़ी में अब सरकारी कार्यालयों में शत- प्रतिशत उपस्थिति को लेकर आदेश जारी किया गया है। नए आदेश के अनुसार उत्तराखंड राज्य में कोरोना का प्रभाव कम होने के चलते शासनादेश व उपस्थिति के संबंध में निर्गत समस्त शासनादेशों को अतिक्रमण करते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों के समस्त समूह के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति अब शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाएगी।