देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट के महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में खेले जा रहे मैच के सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिसमें दून सुपर किंग ने 05 विकेट से विजयी प्राप्त की व दून लायंस ने 04 विकेट से विजयी प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ हेमराज सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष राज्य खेल परिषद के प्रतिनिधि नीरज उपाध्याय और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी मौजूद थे। फाइनल 07 अपै्रल (सोमवार) को महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा।
पहला मैच दून किंग राइडर और दून सुपर किंग के बीच हुआ,
दून किंग राइडर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 107 रनों का लक्ष्य दिया। दून किंग राइडर की तरफ से विजय मिश्रा ने 38 रन, मनीष डंगवाल ने 19 रन, अरविंद रावत ने 10 रन और संजय नेगी ने 09 रन का योगदान देकर अपनी टीम के खाते में 107 रनों का लक्ष्य दिया।
दून सुपर किंग की तरफ से सुरेन्द्र डसीला और अभय कैंतुरा ने 3-3 विकेट और हर्षमणि उनियाल और कुलदीप रावत ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में दून सुपर किंग ने 17.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर विजयी प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। दून सुपर किंग की ओर से शैलेन्द्र सेमवाल ने 23, अजय भट्ट-21, अभय कैंतुरा 20 और प्रवीण बहुगुणा ने 10 रनों का योगदान दिया।
दून किंग राइडर की ओर से अभिषेक मिश्रा और मनीष डंगवाल ने 2-2 विकेट और राकेश रावत ने 1 विकेट लिया।
दूसरा मैच दून चौंपियन और दून लायंस के बीच हुआ,
दून चौंपियन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दून चैंपियन की ओर से प्रकाश भण्डारी ने 51 रन, कप्तान सोबन सिंह गुसाईं ने 35 रन, शिवेश शर्मा ने 22 और शक्ति बर्थवाल ने 19 रनों का योगदान किया। दून लायंस की ओर से नागेन्द्र सिंह नेगी ने 3 विकेट, विकास गुसाई और योगेश सेमवाल ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में दून लायंस ने 17.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना 5 विकेट से मैच जीता। विकास गुसाई ने 88 रन, नागेन्द्र नेगी-15 और कप्तान योगेश सेमवाल ने 11 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
दून चैंपियन की ओर से सोबन गुसाईं, शक्ति बर्थवाल और शिवेश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
पहला मैच: पहले मैच के मुख्य अतिथि हेमराज सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष राज्य खेल परिषद के प्रतिनिधि नीरज उपाध्याय ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए उत्साह और उमंग से भरा हुआ है, क्योंकि पत्रकारों के बीच खेले जा रहे इस शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। सबसे पहले मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ, जिन्होंने खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ दिन-रात की परवाह किए बिना सच को सामने लाने का जुनून होता है। आप सभी अपने-अपने कलम और कैमरे से समाज को दिशा देने का काम करते हैं। ऐसे में यह क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि आपसी सहयोग, मित्रता और सामूहिकता की भावना को और प्रगाढ़ करने का एक सुंदर प्रयास भी है।
दूसरा मैच: दूसरे मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबला वाकई रोमांचक रहा। बल्ले और गेंद की जुगलबंदी ने खेल के हर क्षण को यादगार बना दिया। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप सबने खेल को दिल से खेला, और यही असली जीत है। मैं आयोजकों को भी साधुवाद देता हूँ, जिनके अथक प्रयासों से यह आयोजन इतने व्यवस्थित और शानदार तरीके से हो पाया। अब हम सभी को फाइनल मुकाबले का इंतज़ार है, लेकिन उससे पहले मैं यही कहना चाहूँगा। ‘खेल वही असली होता है जिसमें स्पर्धा हो, लेकिन सम्मान बना रहे। और पत्रकार वही असली होता है जो हर परिस्थिति में सत्य के साथ खड़ा हो।’
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया। कामेंट्री वीके डोभाल और राजेश पोल खोल बहुगुणा ने निभाई। अंपायर की भूमिका पंकज, मिक्की और स्कोरर की भूमिका दीपक ने निभाई।
इस अवसर पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मो. असद, शूरवीर सिंह भंडारी, संदीप बड़ोला, पंकज भट्ट, मनवर सिंह रावत, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, रमन जायसवाल, योगेश रतूड़ी आदि उपस्थित थे।